अहमदाबाद की आठ जोड़ी ट्रेनें अगली सूचना तक निरस्त
अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए और यात्री मांग में कमी के कारण अहमदाबाद की आठ जोड़ी विशेष ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द कर दिया गया है ।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिन विशेष ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है। ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई-अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी स्पेशल तीन मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 02931/02932 मुंबई-अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर स्पेशल तीन मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 09071/09072 सूरत-महुआ-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल पांच मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 09260 भावनगर-कोचूवेली स्पेशल 4 मई से तथा ट्रेन नंबर 09259 कोचूवेली-भावनगर स्पेशल 6 मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी । ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुआ स्पेशल 5 मई से तथाट्रेन नंबर 09294 महुआ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 6 मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 09310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल स्पेशल 3 मई से तथा ट्रेन नंबर 09309 गांधीनगर कैपिटल – इंदौर स्पेशल 4 मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 09575 ओखा – नाथद्वारा स्पेशल दिनांक 5 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09576 नाथद्वारा – ओखा स्पेशल 6 मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 09579 राजकोट – दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 6 मई से तथा ट्रेन नंबर 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला- राजकोट स्पेशल सात मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।