जनपद में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाई गई ईद का त्यौहार
प्रदेश में लोक डाउन के चलते इस बार भी त्योहारों की रौनक कहीं देखने को नहीं मिल रही है।
इसी के चलते आज ईद के त्यौहार पर भी कोविड-19 के बढ़े प्रकोप के कारण पूरे उत्तरप्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन में कोविड-19 को देखते हुए लोगों ने अपने घरों में ही मनाई ईद।
सहारनपुर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही लोगों से अपील की गई थी कि सभी को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में व ईदगाह पर ईद की नमाज नहीं पढ़नी है।
व गली मोहल्लों में बाहर निकल कर किसी को बधाई देने नहीं जाना है।
जिससे कि कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन हो सके।
ईद-उल-फितर” के पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा नगर क्षेत्र स्थित ईदगाह व मुख्य-2 चौराहों पर भ्रमण कर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
व लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति पूर्वक अपने घरों में ईद मनाने की अपील की गई,
इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार भी मौजूद रहें।