अब झारखंड में अच्छी होगी शिक्षा, अरविंद केजरीवाल ने झारखण्ड सरकार के काम को सराहा

झारखंड के सरकारी स्कूल दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बेहतर बनेंगे। हेमंत सरकार निजी और सरकारी स्कूलों के बीच के फासले को कम करने के लिए बड़े बदलाव करने जा रही है। झारखंड के सरकारी स्कूलों और इनमें पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षकों के सहयोग से निजी स्कूलों के मुकाबले की तैयारियों में जुट गए हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में अपना वजन रख दिया है। दिल्ली के बाद अब झारखंड में भी सरकारी स्कूलों पर सरकार ध्यान देने वाली है। जिस पर आज अरविंद केजरीवाल ने भी हेमंत सोरेन की इस पहल पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहां की हेमंत सोरेन के द्वारा उठाए गए कदमों से हम सीखेंगे।

यह भी पढ़ें : प्रवेश वर्मा ने फिर साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना इस बार शिक्षक बने बहाना

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट कर हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी हैं। अरविन्द केजरीवाल ने अखबार में छपी एक न्यूज़ की फोटो अपलोड करते हुए लिखा “आज ये खबर पढ़कर बहुत बहुत अच्छा लगा। भगवान करे हेमंत सोरेन जी अपने मिशन में ज़रूर कामयाब हों। उनके द्वारा उठाए गए नए नए कदमों से फिर हम सीखेंगे। तभी तो देश आगे बढ़ेगा।” कितनी सुंदर बात हो कि देश भर में राज्यों में स्कूल अच्छे करने की होड़ लग जाए।”

 

यह भी पढ़ें : प्रवेश वर्मा ने फिर साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना इस बार शिक्षक बने बहाना

 

जगरन्नाथ महतो झारखण्ड सरकार में शिक्षा मंत्री है उन्होंने शिक्षा को लेकर कहा है कि ”सरकार निजी और सरकार स्कुल के बीच बढ़ती जा रही खाई को ख़त्म करेगी। जल्द नै शिक्षा प्रणाली के साथ सरकार आम लोगो के बीच आएगी।”

वहीँ इस पर म्यूजिशियन विशाल डडलानी ने भी ट्वीट कर दिल्ली की शिक्षा की तारीफ़ की है | उन्होंने ट्वीट कर लिखा “कितनी खुशी की बातें हैं
1. के दिल्ली की शिक्षा-क्रान्ति को देश और दुनिया मे एक मिसाल माना जा रहा है…और
2. के दूसरे राज्यों की सरकारों को भी इस दिशा में प्रयास करने की प्रेरणा मिल रही है.
जो भी हो, हमेशा भारत के हित में हो. जय हिंद।”

बता दें की शिक्षा को लेकर झारखंड में अब कई मुख्य बदलाव किए जाने हैं।

 

यह भी पढ़ें : प्रवेश वर्मा ने फिर साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना इस बार शिक्षक बने बहाना

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I

Related Articles

Back to top button