पटना में ED की बड़ी कार्रवाई : मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधीक्षक की संपत्ति की जब्त, जाने क्या है पूरा मामला
पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना मेडिकल कालेज के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। जब्त संपत्ति में चौधरी के पटना, गाजियाबाद, पुणे और बंगलूरू में प्लाट, फ्लैट, चार पहिया वाहन और बैंकों में जमा राशि है।
जब्त संपत्ति का मूल्य 3.14 करोड़ रुपये है। आरोप है कि 2008-09 और 2009-10 के दौरान पटना मेडिकल कालेज के अधीक्षक रहने के दौरान तय कीमत और प्रक्रिया के विपरीत दवाइयां, रसायन, उपकरण और मशीनें खरीदी गईं। इससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।