खाद्य तेलों, गेहूँ के भाव चढ़े, चीनी, चना कमजोर, दालों में घटबढ़

नई दिल्ली, विदेशों में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकतर खाद्य तेल महँगे हुये। तेलों के साथ अनाजों के दाम भी बढ़ गये जबकि चीनी और चने में नरमी तथा दालों में मिलाजुला रुख रहा।


तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा समीक्षाधीन सप्ताह में 4 रिंगिट लुढ़ककर 3,279 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.26 सेंट चढ़कर सप्ताहांत पर 42.15 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।

ये भी पढ़ें –पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर, देखे दिल्ली में आज क्या है पेट्रोल के भाव


स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सूरजमुखी तेल की कीमत 1,830 रुपये, सरसों तेल की 1,173 रुपये, वनस्पति की 732 रुपये, सोया रिफाइंड की 586 रुपये और पाम ऑयल की कीमत 512 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गयीं।

वहीं, मूँगफली तेल में 73 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। सप्ताहांत पर सरसों तेल 15,385 रुपये, मूँगफली तेल 17,509 रुपये, सूरजमुखी 16,116 रुपये, सोया रिफाइंड 13,333 रुपये, पाम ऑयल 12,600 रुपये, वनस्पति 12,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Related Articles

Back to top button