10 रुपये लीटर और घट सकता है खाद्य तेल का भाव, लोगों को महंगाई से मिलेगी राहत
एक बार फिर से खाने के तेल की कीमतें घट सकती हैं। सरकार ने इस संबंध में कंपनियों से विचार करने को कहा है। खाद्य सचिव ने बृहस्पतिवार
एक बार फिर से खाने के तेल की कीमतें घट सकती हैं। सरकार ने इस संबंध में कंपनियों से विचार करने को कहा है। खाद्य सचिव ने बृहस्पतिवार को तेल कंपनियों के साथ बैठक की थी। इसमें हर लीटर पर कम से कम 10 रुपए कीमत घटाने की बात कही गई है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि हाल में तेलों की कीमतें 30 रुपए लीटर तक घटी थीं। सरकार अगर फिर से खाद्य तेलों का दाम घटाने में सफल रहती है तो त्योहारी सीजन में भी इसका फायदा लोगों को मिलेगा।
150 रुपए से ज्यादा हैं भाव
खाने वाले तेल की कीमतें अभी भी 150 रुपए से ऊपर ही हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, मूंगफली तेल का भाव अभी 187.55 रुपए लीटर है। एक महीने पहले भी यह 187.88 रुपए लीटर था। सरसों का तेल 173.9 रुपए लीटर है जो एक महीने पहले 178.32 रुपए था। वनस्पति तेल का भाव155.2 रुपए है। एक महीने पहले 163 रुपए था।
सोया तेल का भाव 10 रुपए गिरा
सोया तेल की कीमत एक महीने में 10 रुपए घटी है। यह 165.5 रुपए से घटकर 157.84 रुपए लीटर पर आ गया है। सूरजमुखी तेल का भाव इसी दौरान 186 से घटकर 171 रुपए लीटर हो गया है। इस समय विदेशी बाजारों में तेल की कीमतें कम हैं। ऐसे में भारत में भी घटाने की मांग हो रही है।