ईडी पहुंची केजरीवाल के घर, ‘आप’ ने दी सुप्रीम कोर्ट में याचिका
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि ईडी केजरीवाल के घर की तलाशी लेना चाहती है और ‘आप’ को आशंका है कि ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है और रात को ही सुनवाई की मांग की है। केजरीवाल को आज ईडी ने 10वां समन दिया है और केजरीवाल के आवास पर एसीपी रैंक के कई अधिकारी पहुंचे है, जो पूछताछ करेंगे।
आप के नेताओं का कहना है कि मोदी को केजरीवाल से डर लगता है, इसलिए ऐसी कार्रवाई की जा रही है। भाजपा आप को नहीं रोक सकती और न ही दबा सकती है।
आज हाईकोर्ट ने शराब नीति मामले में राहत देने से मना कर दिया था और कहा था कि हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कोई अंतरिम सुरक्षा नहीं दे सकते। दरअसल केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि अगर उन्हें भरोसा दिया जाए कि ईडी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी, तो मैं पेश होने को तैयार हूं। लेकिन हाईकोर्ट ने इसमें राहत देने से इंकार कर दिया। 22 अप्रैल को इस केस की अगली सुनवाई होगी।