इकोनॉमी सुधरने के मिल रहे हैं संकेत

अगस्त में GST से सरकार के खजाने में 1.12 लाख करोड़ रुपए आए, यह सालाना आधार पर 30% ज्यादा

कोरोना के असर से उबरती इकोनॉमी के बीच एक और अच्छी खबर है। अगस्त में सरकार को गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) से 1,12,020 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला है। जुलाई में यह आंकड़ा 1.16 लाख करोड़ रुपए था।

GST कलेक्शन सालाना आधार पर 30% बढ़ा
अगस्त में GST कलेक्शन सालाना आधार पर 30% बढ़ा है। पिछले साल अगस्त में GST कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपए हुआ था। GST कलेक्शन पर कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का असर पड़ा और जून में GST से होने वाली आमदनी 1 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गई। इससे पहले लगातार 9 महीने तक GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा था।

सेस से सरकार को 8,646 करोड़ रुपए मिले
अगस्त में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) कलेक्शन 20,522 करोड़ रुपए रहा। स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (SGST) 26,605 करोड़ रुपए रहा। इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स (IGST) 56,247 करोड़ रुपए, जबकि सेस 8,646 करोड़ रुपए रहा।

डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से रेवेन्यू 27% ज्यादा
अगस्त 2021 में डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से होने वाला रेवेन्यू 27% ज्यादा रहा। फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के मुकाबले अगस्त 2021 में GST कलेक्शन 14% ज्यादा है। अगस्त 2019 में GST से होने वाला रेवेन्यू 98,202 करोड़ रुपए था।

राज्यवार GST कलेक्शन के आंकड़े

फर्जी बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई का बड़ा हाथ
वित्त मंत्रालय ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के केस कम होने के बाद GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी से साफ पता चलता है कि इकोनॉमी में तेजी से रिकवरी हो रही है। उसके मुताबिक, GST कलेक्शन बढ़ाने में टैक्स चोरी पर रोक लगाने की गतिविधियों, खास तौर पर फर्जी बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई का बड़ा हाथ रहा है।

Related Articles

Back to top button