चुनावी रैली-रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर पाबंदी को लेकर EC आज करेगा फैसला
आज आयोग यह फैसला लेगा कि पाबंदी हटेगी या फिर आगे के लिए बढ़ाई जाएगी
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर आज एक अहम बैठक करेगा। इस बैठक में आयोग पांचों राज्यों में चुनावी रैली पद यात्रा, रोड शो पर लगी पाबंदी पर फैसला करेगा। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश , पंजाब, गोवा, मणिपुर, और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से चुनावी रैली, जनसभा, पद यात्रा, साइकिल रैली पर 22 जनवरी तक रोक लगा रखी है। अब आज आयोग यह फैसला लेगा कि पाबंदी हटेगी या फिर आगे के लिए बढ़ाई जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग आज पांचों राज्यों के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेगा। बैठक में कोरोना के हालात पर समीक्षा की जाएगा और इसके बाद ही चुनावी रैली पर लागू पाबंदी पर फैसला लिया जाएगा। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को देशभर में कोरोना के 3 लाख 47 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। ऐसे में चुनाव आयोग राज्यों में कोरोना के हालात पर स्वास्थ्य सचिवों से बात करके समीक्षा करेगा और इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। सूत्रों का मानना है कि अगर चुनावी रैली से पाबंदी हटती है तो इसके पीछे वैक्सीनेशन की स्थिति एक बड़ा कारण हो सकता है।
चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिवों के साथ पांचों चुनावी राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति पर भी चर्चा करेगा। आयोग का उद्देश्य इन राज्यों में चुनावों से पहले अधिक से अधिक संख्या में मदताओं को टीकाकरण कराने की योजना है।आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 98 से अधिक सक्रिय मामले हैं. राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 96 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है. वहीं उत्तराखंड में 99 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी है जबकि 84 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक दे दी है। वहीं गोवा में 98 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो चुका है।