पालघर में फिर लगे भूकंप के झटके,लोगो मे दहशत
मुंबई : पालघर में भूकपं के झटके महसूस किया जाना जारी है। बीते 2 -3 महीनों के भीतर जिले में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि किसी भी जान माल के हानि नहीं हुई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात पालघर में 3.5 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। NSS ने जानकारी दी कि यह झटके 2.50 बजे महसूस किए गए।
हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले पांच सितंबर को पालघर (Palghar) में कम तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किये गए थे। शुक्रवार देर रात करीब आधे घंटे के अंतराल पर यह झटके महसूस किए गए थे। पालघर जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा था कि दहानु तहसील में शुक्रवार रात 11 बजकर 43 मिनट पर 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप और तलसारी तहसील में रात 11.41 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया।