उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये
नेपाल और उत्तराखंड के कुमाऊं में भूकंप के झटके महसूस किये गये। नेपाल में रिएक्टर स्केल पर जहां इसकी तीव्रता 5.6 मापी गयी है जबकि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में इसका असर हल्का रहा। अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के नाचनी, डीडीहाट, अस्कोट, थल, पांगला और जौलजीबी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता चार आंकी गयी है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भूकंप के झटके शाम को 4.38 बजे महसूस किये गये। इसका केन्द्र जमीन की सतह से आठ किमी की गहरायी में स्थित था।
इससे पहले 4.37 मिनट पर नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसका केन्द्र नेपाल के काठमांडू से 43 किमी दूर एनएनई बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गयी और इसका केंद्र जमीन की सतह से 10 किमी की गहरायी में स्थित था।