भारत के इस राज्य में अभी-अभी आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता?
तमिलनाडु में आज सुबह-सुबह भूकंप आया है। तमिलनाडु के वेल्लोर में आज तड़के करीब 4.17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। वेल्लोर में जब गहरी नींद में लोग सो रहे थे, तब उन्हें झटके महसूस हुए। इसके तुरंत बाद लोगों को घरों से बाहर भागते हुए देखा गया। राहत की बात यह है कि भूकंप की तीव्रता कम थी, जिसकी वजह से अभी तक किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। फिलहाल, भूकंप के प्रभावों की जांच की जा रही है।
भूकंप आने पर क्या करें?
– भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
– भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
– भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
भूकंप आने पर क्या ना करें?
– भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
– भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
– भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।
– भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।