उत्तरप्रदेश के कई इलाकों को लगा झटका , भूकंप ने उड़ाई निंंदे।
उत्तरप्रदेश समेत देश के कई इलाकों को झटका , भूकंप ने उड़ाई निंंदे।
बुद्धवार रात करीब एक बज कर 57 मिनट पर लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है । भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है ।
इसे पहले मंगलवार रात आठ बजकर 52 मिनट पर लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई। इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली ये सब हिमालय के समांतर रेखा पर हैं। यहां पर कुछ लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। भूकंप का मैग्नीट्यू लगभग चार से पांच मैग्न। यदि अधिक बड़े होते तो बहुत लोग महसूस करते। बड़े भूकंप से पहले भी फोर शॉक आते हैं पर यह भी ऐसा है, नहीं कहा जा सकता है। वैसे प्लेट गति के कारण तनाव तो निरंतर जमा हो रहा है, और वह बहुत से छोटे- छोटे भूकंपों रिलीज़ नहीं होने वाला। यानी एक बड़ा भूकंप गंगा के मैदान में आशंकित है, लेकिन कब, यह कोई नहीं बता सकता।