ईरान में न्यूक्लियर प्लांट की जगह आया 4.9 तीव्रता का भूकंप
ईरान में आज सुबह बोइंग विमान के क्रैश हो जाने के बाद अब भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है। ईरान के दक्षिण – पश्चिम क्षेत्र के बुशहर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास ये भूकंप के झटके महसूस किये गए है।
बता दें कि आज सुबह से ही बहुत कुछ हुआ है। पहले ईरान ने इराक स्थित 2 अमेरिकी बेस पर मिसाइल से हमला कर दिया। जिससे अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी बढ़ गई है। इसके बाद ईरान की राजधानी तेहरान में युक्रेन का बोइंग विमान क्रैश हो गया। जिसके बाद अब यहां भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं।