गुजरात में आया भूकंप मचा हड़कंप, पढ़े पूरी ख़बर।
कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर, पंजाब सहित चंड़ीगढ़ में भूकंप से धरती कांप उठी थी।
दिल्ली: गुजरात के भावनगर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। ये भूकंप 9 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।
जनवरी के महीने में भी आया था भूकंप
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. कई इलाकों में इसका असर देखने को मिला है। भूकंप का केंद्र भचाऊ से 21 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।