राजधानी दिल्ली में फिर एक बार आया भूकंप, फिर डरे दिल्ली के लोग
पूरे देश में कोरोना संकट के बीच प्रकृति भी भी कहर बरपा रही है। दिल्ली एनसीआर में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं और आज एक बार फिर भूकंप के झटकों से पूरी दिल्ली हिल गई है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर में था।
राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर से लेकर देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं। जिससे लोगों के मन में बहुत डर भी है।
दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बीते कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को एक बार फिर यहां पर धरती हिली है। इससे पहले गुरुवार को लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटके महूसस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र करगिल से 119 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में रहा।