कोरोनावायरस की मार झेल रहे चीन में आया भूकंप, 5.1 रही तीव्रता
कोरोनावायरस की मार खेल रहे चीन में अब भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.46 डिग्री पूर्व देशान्तर के बीच ज़मीन के करीब 21 किलोमीटर अदर था। वहीं बताया का रहा है कि ये भूकंप 5.1 तीव्रता का था।
बता दें कि भूकंप के झटको के बाद से ही राहत बचाव का कार्य चल रहा है। चीन में भूकंप के बाद प्रभावित इलाकों में अब तक 150 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 34 वाहनों को भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अब तक इस भूकंप के कारण किसी के भी जान माल की खबर नहीं है।