दिल्ली में एक बार फिर आया भूकंप, पीतमपुरा भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल पर 2.2 तीव्रता का भूकंप
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 2 महीने के अंतराल में राजधानी दिल्ली में यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र पीतमपुरा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 बताई जा रही है। बता दें कि दिल्ली में लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
एक तरफ पूरा देश कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में और ज्यादा डर देखा जा सकता है। हालांकि इस भूकंप हानी की खबर नहीं है। भूकंप के झटके पीतमपुरा में सबसे ज्यादा महसूस किए गए हैं। मैं आपको बता दें कि राजधानी में कल बे मौसम बरसात भी देखी गई थी। दिल्ली में ओले गिरे थे और तेज बारिश भी आई थी। गर्मी के मौसम में ऐसा अक्सर बहुत कम दिखा गया है। वही 2020 में प्रकृति ने भूकंप के झटको से लगातार दिल्लीवासियों को बहुत डराया भी है।