3 दिन से लापता ई रिक्शा चालक का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सहारनपुर के थाना गंगोह निवासी रिक्शा चालक यासीन उर्फ सीनू का 3 दिन से लापता था जिसका शव करनाल के गांव घीड से मिला पुलिस की कार्रवाई ना होने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शव को हाईवे पर रख कर हंगामा किया और हाईवे को जाम कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचे जाम खुलवाया और सभी परिजनों और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा
पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह का है जहां पर 3 दिन से लापता ई रिक्शा चालक शीनू लापता था जिसकी रिपोर्ट गुमशुदगी में थाने पर लिखाई गई थी जिसकी तलाश परिजनों द्वारा की जा रही थी और पुलिस को गुमशुदगी की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दे दी गई थी लापता शीनू का शव करनाल के गांव घीड से मिला है,पुलिस ने शीनू के शव को कब्जे में लेकर सहारनपुर पहुंचे थी शीनू की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था परिजनों ने आज बस स्टैंड के हाईवे पर शव को रख कर हंगामा कर दिया और जाम लगा दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचे सभी लोगों को शांत कराया और और समझा-बुझाकर भेज दिया परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है और कार्रवाई की मांग की
मृतक शीनू के परिजन वसीम ने बताया 4 तारीख को लखनौती रोड पर एक अज्ञात युवक द्वारा 600 रुपये में जमुना से हरियाणा के लिए ले गया था और वहां से सामान लाने की बात कही थी जब 24 घंटे बीतने के बाद शीनू घर नहीं लौटा तो हमने थाने से गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई और लोकेशन चेक कर आई तो लोकेशन शिमारो की आई थाने से हमारे साथ कोई भी पुलिस कर्मी नही गया ओर 5 तारीख़ को हम सभी लोग सीनू की तलाश करने के लिए करनाल गए लोकेशन के आधार पर मोके पहुचे ओर कैमरे भी चेक किये गए कैमरे के आधार पर उनकी लोकेशन के आधार पर हम लोग उनको ढूंढते रहे ओर उस दौरान पुलिस ने हमारी कोई मदत नही की और 5 तारीख को करनाल पुलिस को सीनू का शव मिला और पुलिस ने इसको एक्सीडेंट दिखा दिया ओर गंगोह पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और हम पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं कि पुलिस इस हत्या का खुलासा करें