पीएम की अपील का मजाक उड़ाने पर प्रतापगढ़ में दारोगा सस्पेंड, सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल
कोरोना की वजह से देश में लॉक डाउन है। इसी बीच प्रधानमंत्री ने देशवासियों से रविवार 5 अप्रैल को अपील की थी कि 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया जलाकर प्रकाश दिखाए। प्रधानमंत्री की इस अपील का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसका मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन पीएम की अपील का मजाक उड़ाने वालों पर अब गाज गिरनी शुरु हो चुकी है। प्रतापगढ़ में पीएम की दिया जलाने की अपील का एक दारोगा ने मजाक उड़ाया था। जिसे एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। मुन्नीलाल नाम का दारोगा प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाने में तैनात है। जिसने पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। दारोगा की पोस्ट काफी वायरल होने पर लोगों ने इसका विरोध जताया और एसपी से शिकायत की। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अभिषेक सिंह ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया। दरअसल दारोगा ने वाट्सएप्प पर पोस्ट लिखा था कि..
आपको बता दें कि इससे पहले हरदोई में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया था। ग्राम प्रधान ने पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को रात में प्रकाश करने को लेकर फेसबुक टिप्पणी की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद ग्राम प्रधान पर कार्रवाई हुई और उसे तत्काल प्रबाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरा मामला भी हरदोई का ही है। जहां बेसिक शिक्षा मंत्री के आदेश पर अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। अध्यापक ने पीएम द्वारा 9 बजे दीपक जलाएं जाने का मजाक उड़ाया था।