वैक्सीनेशन के दौरान आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट व रजिस्टर भी फाड़ने का आरोप
दर्जनों आशाओं ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की
आजमगढ़: आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में वैक्सीनेशन के दौरान विवाद का आरोप लगा है।
स्थानीय निवासिनी यासीन बानो पत्नी सुफियान अहमद ने जीयनपुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया।
आरोप के अनुसार खालिसपुर उप केंद्र पर एएनएम पुष्पावती देवी के साथ टीकाकरण का कार्य चल रहा था।
जिसमें यासीन की ड्यूटी लगी हुई थी।
गांव के ही सैफ व फैज अहमद पुत्र सरफराज कोविड का टीका लगवाने आए तो उनसे आधार कार्ड मांगा गया।
इसी बात को लेकर दोनों लोग कार्यकर्ताओं को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और मारा-पीटा भी।
जिससे पीड़ित को चोटें भी आई है और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे, रजिस्टर भी फाड़ दिया।
जब लोग लामबंद होने लगे तो जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए।
जिस पर जीयनपुर कोतवाली में सैफ एवं फैज पुत्र सरफराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वही पीड़िता के साथ आज दर्जनों आशाओं ने इस मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले में डॉ प्रदीप राय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अजमतगढ़ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है,
इस मामले को लेकर जीयनपुर कोतवाल और एसडीएम सगड़ी को अवगत करा दिया गया है।
वही तहरीर दे दी गई है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है जिसमें आगे अब कार्यवाही की जा रही है।