भाजपा विधायकों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दाे बार स्थगित
जयपुर, राजस्थान विधानसभा में काेटा में संघ के कार्यकर्ता पर हुए हमले के मुद्दे पर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गयी।
शून्यकाल में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कोटा में संघ कार्यकर्ता पर हमले का मामला स्थगन प्रस्ताव के तहत उठाना चाहा जिसकी अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा के सभी विधायक खड़े होकर शोर मचाते हुए जोर जोर से बोलने लगे।
ये भी पढ़ें-बस्ती के इतने गांवो मे शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करायी जायेगी
जब अनुमति नहीं मिली तो वे वेल में आ गये और नारेबाजी करते हुए वहीं धरने पर बैठ गये। वे स्वायत्त एवं शासन मंत्री शांति धारीवाल पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करके गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। हंगामे के कारण अध्यक्ष सी पी जोशी ने 12 बजकर 22 मिनट पर सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिये स्थगित कर दी।
जब सदन की कार्यवाही दुबारा शुरु हुयी तो सभापति ने हंगामे नहीं रुकने पर सदन की कार्यवाही फिर डेढ़ बजे तक के लिये स्थगित कर दी।