इस कारण से घरेलू शेयर बाजार हुआ धड़ाम….
मुंबई एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को औंधे मुंह गिरकर खुला। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 50,000 अंक से नीचे फिसल गया।
बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 50256.71अंक पर खुला और देखते ही देखते थे 50400.39 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली शुरू हो गई जिससे यह 49950.75 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 847.19 अंक गिरकर 50192.19 अंक पर कारोबार रहा है।
ये भी पढ़ें-CM शिवराज सिंह चौहान ने देश को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए क्या
एनएसई का निफ्टी गिरकर 14888.60 अंक पर खुला। इसके बाद यह 14919.45 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन बिकवाली होने से यह 14777.55 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 227.40 अंक गिरकर 14870.25 अंक पर कारोबार कर रहा है।