चीफ जस्टिस के कारण राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी हुए सीबीआई चीफ बनने की रेस से हुए बेधकल
बीएसएफ के प्रूमख राकेश अस्थाना और NIA प्रमुख वाईसी मोदी का नाम सीबीआई निदेशक बनने की रेस से बाहर हो गया है। खुद मुख्य न्यायाधीश रमना की दखल के बाद दोनों ही अधिकारियों के नाम को सीबीआई प्रमुख की रेस से बाहर निकाल दिए गए है। मुख्य न्यायाधीश के फैसले का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है इसी के साथ आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीबीआई के अगले निदेशक की नियुक्ति के लिए बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में मुख्य न्यायाधीश रमना और नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी शामिल रहे। इस बैठक में सीबीआई निदेशक के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों पर चर्चा हो रही थी। लेकिन चर्चा के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने बीएसएफ के प्रमुख राकेश अस्थाना और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख वाईसी मोदी के नाम पर सहमति नहीं जताई। मुख्य न्यायाधीश ने बैठक के दौरान कहा कि अब तक इस नियम की अनदेखी होती रही है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी मुख्य न्यायाधीश का समर्थन किया। जिसके बाद राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी का नाम रेस से बाहर हो गया है। राकेश अस्थाना 31 अगस्त जबकि वाईसी मोदी 31 मई महीने को रिटायर हो रहे हैं।