नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते 18 जुलाई को बदले मार्ग से चलेगी गाजीपुर सिटी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन
लखनऊ, रेलवे प्रशासन गंगापुर सिटी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसलिए 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई को बदले मार्ग से चलाई जाएगी। इसके अलावा दरभंगा-समस्तीपुर और मुक्तापुर स्टेशनों के बीच पुल पर जलस्तर बढ़ गया है। इससे लखनऊ होकर बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दरभंगा-समस्तीपुर और मुक्तापुर स्टेशनों के बीच पुल पर जलस्तर बढ़ गया है। इस वजह से बुधवार को 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर में निरस्त रहेगी। जबकि 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर होकर चलाई जा रही है। साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (09166) दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर लखनऊ आएगी।
इसके अलावा नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते 18 जुलाई को 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर होकर चलाई जाएगी। जबकि 15 जुलाई को 04673 शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जयनगर की जगह समस्तीपुर से लखनऊ के लिए रवाना होगी।
बिना टिकट सफर करते पकड़े गए 566 यात्री
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 02556 गोरखधाम एक्सप्रेस, 03484 फरक्का एक्सप्रेस, 03307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस, 03020 बाघ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चेकिंग के दौरान करीब 566 यात्री पकड़े गए हैं। इन यात्रियों से करीब 2.77 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।