ऑक्सीजन की कमी के चलते एंबुलेंस में युवक तोड़ा दम
कासगंज, कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर मरीज द्वारा ऑक्सीजन की कमी के चलते एंबुलेंस में ही दम तोड़ ने का मामला सामने आया है, वहीं मृतक के भाई ने मृतक के भाई ने स्वास्थ विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है
आपको बता दें की सोरो थाना क्षेत्र के ग्राम गड़रपुरा की रहने वाली शकुंतला देवी ने बताया कि उनके बेटे नंदकिशोर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे गुरुवार दोपहर को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए कासगंज के ही एक दूसरे सरकारी अस्पताल अशोकनगर सीएचसी में रेफर कर दिया गया, यहां हालत में सुधार नहीं होने के चलते अशोक नगर सीएचसी से बेटे नंदकिशोर को सरकारी ऐंबुलेंस से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, जहां से कुछ 5 किलोमीटर की दूरी पर निकलते ही ऐंबुलेंस में लगे सिलिंडर की ऑक्सिजन खत्म हो गई, मरीज ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक के भाई का आरोप है कि सरकारी ऐंबुलेंस के ड्राइवर ने उनसे 1200 रुपये भी मांगे थे, भाई जब इस संबंध में कार्टून सीएमओ अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन थी, हांलाकि मृतक के परिजनों ने कोतवाली कासगंज में तहरीर दी है, इस संबंध में जांच की जाएगी और अगर एंबुलेंस कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनको विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी….