मसाज कराने गए डीआरडीओ के वैज्ञानिक का अपहरण, पुलिस ने कराया आज़ाद
नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटे नोएडा में मसाज कराने गए अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया।
बदमाशों ने वैज्ञानिक के परिजनों से दस लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी, पुलिस ने रविवार देर रात वैज्ञानिक को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस महिला समेत तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक वैज्ञानिक का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
अपर आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि डीआरडीओ के दिल्ली स्थित ऑफिस में जूनियर वैज्ञानिक के पद पर तैनात व्यक्ति नोएडा सेक्टर-77 स्थित सोसाइटी में रहते हैं। वैज्ञानिक ने शनिवार को सोशल साइट के माध्यम से मसाज सेंटर का नंबर तलाशा और उस पर संपर्क किया जिसके बाद मसाज सेंटर का एक आदमी आया और वह उसके साथ नोएडा में ही एक होटल में मसाज के लिए चले गए, जहां पर थोड़ी ही देर में तीन-चार अन्य व्यक्ति भी आ गए और उन्होंने वैज्ञानिक को धमकाते हुए सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया और वह स्वयं को पुलिस अधिकारी बताने लगे।
लव कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय वैज्ञानिक को बदमाशों ने होटल के ही एक कमरे में बंधक बना लिया और परिजनों से दस लाख रुपये मंगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रविवार देर रात नोएडा के ही एक होटल में छापा मारकर वैज्ञानिक को मुक्त करा लिया गया है। एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों के नाम भी सामने आये हैं। जिन्हें तलाशने के लिए टीमें दबिशें दे रही हैं। सोमवार को प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।