चुनाव से पहले निषाद पार्टी को लगा झटका, महासचिव रहे डॉ सूर्यभान यादव ने दिया इस्तीफा
निषाद पार्टी के महासचिव रहे डॉ सूर्यभान यादव ने दिया इस्तीफ़ा, कहा- संजय निषाद ने बाजार लगाकर बेचा टिकट
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दलबदलने व नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान निषाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे डॉ सूर्यभान यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. शनिवार को जौनपुर के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के डेहरी गांव स्थित अपनें पैतृक आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह संजय निषाद की तानाशाही से बहुत दुखी होकर निषाद पार्टी से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डॉ संजय निषाद नें शोषितों- वंचितों के उत्थान के लिए निषाद पार्टी बनाई, लेकिन पार्टी के मूल उद्देश्यों से विमुख होकर अपने स्वार्थ के लिए पार्टी के नाम पर केवल सबको बेचनें का काम किया है. वीरांगना फूलनदेवी के अपमान का जो बदला लेना था, उनकी पैतृक सीट पर भी डॉ संजय निषाद नें किसी निषाद को उम्मीदवार बनाने की जगह क्षत्रिय को टिकट दे दिया. इससे पूरे निषाद समाज के ऊपर कुठाराघात करनें का काम किया.
शाहगंज से टिकट न मिलने पर सूर्यभान ने अपनाया बागी रूख
2017 में शाहगंज विधानसभा से निषाद पार्टी से सूर्यभान यादव चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में लगे रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद नें उन्हें इस बार भी शाहगंज विधानसभा से टिकट देनें का आश्वासन दिया, लेकिन मौके पर प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के बेटे रमेश सिंह को उन्होंने टिकट बेच दिया.
संजय निषाद नें बाजार लगाकर बेचा टिकट
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सूर्यभान यादव ने संजय निषाद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाजार लगाकर टिकट बेचा है. जो निषाद पार्टी के कभी कार्यकर्ता तक नहीं थे उन्हें भी पैसा लेकर टिकट दे दिया गया. 5 से 7 करोड़ में टिकट बेचा गया है. उन्होंने कहा कि संजय निषाद कहते थे कि उनके समाज का झौवा भर वोट, पौवा में बिकता था, लेकिन इस बार उन्होंने खुद पौवा भर लोगों को झौवा भर नोटों में बेच दिया हैं.
जानिए कौन हैं डॉ सूर्यभान यादव
डॉ सूर्यभान यादव जौनपुर के शाहगंज विधानसभा के डेहरी गांव के रहने वाले हैं. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद नें उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी. जौनपुर के पिछड़े व निषाद वर्ग के लोगों में सूर्यभान की काफी मजबूत पकड़ है. निषाद पार्टी से 2017 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 21,446 वोट मिले थे. तब भाजपा सुभासपा का गठबंधन से राणा अजीत सिंह, सपा से शैलेन्द्र यादव ललई, और बीसपी से ओपी सिंह चुनाव मैदान में थे. सपा से शैलेन्द्र यादव ललई को जीत मिली थी.