डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज को दूसरी तिमाही में 762.3 करोड़ रुपये का घाटा
हैदराबाद/मुम्बई। देश की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लैब को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 30.22 फीसदी घटकर 762.3 करोड़ रुपये रह गया है।
शेयर बाजार बुधवार को भेजी सूचना में डॉ. रेड्डीज ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी आय मामूली बढ़त के साथ 4,896.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,800.9 करोड़ रुपये रही थी।
डॉ. रेड्डी लैब के सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) जीवी प्रसाद ने कहा कि देश से लेकर वेश्विक बाजारों में हमने वृद्धि दर्ज की है। साथ ही हमारी उत्पादकता में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी शोध टीम कोविड-19 के कई संभावित उपचारों पर काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी को 22 अक्टूबर को सूचना सुरक्षा से संबंधित घटना का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने इसे रैन्सम-वेयर का हमला बताया था।