देश की अर्थव्यवस्था में लघु उद्योग क्षेत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है- डॉक्टर लक्ष्मीनारायण मालवीय

किसी भी देश के विकास में लघु उद्योगों की अहम भूमिका होती है।

दिल्ली: अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मालवीय ने आज लघु उद्योग दिवस पर सभी लघु उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में लघु उद्योग क्षेत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री डे’ देश भर में उस क्षेत्र के विकास और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है, जो देश की अर्थव्यवस्था के ग्रॉस इंडस्ट्रियल वैल्यू में 40 फीसदी तक का योगदान देता है उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ भारत में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही देश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिहाज से मनाया जाता है।गौरतलब है कि, किसी भी देश के विकास में लघु उद्योगों की अहम भूमिका होती है। ऐसे में भारत में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस लोगों को लघु उद्योग के महत्व को समझाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में देखा जाता है उन्होंने आगे कहा कि किसी भी देश के विकास में लघु उद्योगों की अहम भूमिका होती है। लघु उद्योग के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता।

Related Articles

Back to top button