डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने की यह स्टडी, इस अवार्ड से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: छोटी उम्र में बच्चों के दांत खराब होने की वजह पैरेंट्स में इसकी रोकथाम के बारे में जागरूकता की कमी पाई गई है। दिल्ली में ऐसे 50 से 60 पर्सेंट बच्चों में दांत खराब होने की यही वजह पाई गई है। मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस के डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने यह स्टडी की थी। इस स्टडी के लिए डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार को रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन (आरसीपीएस) ग्लासगो द्वारा टीसी व्हाइट ऑब्जर्वरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है । डेंटल कॉलेज के पीडिएट्रिक्स डेंटिस्ट्री के डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने छोटी उम्र में बच्चों के दांत खराब होने की वजह जानने को लेकर स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री, यूनिवर्सिटी ओफ़ कैलिफोर्निया एंड लॉस ऐंजेलेस अमेरिका से ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के बाद दिल्ली में उन्होंने इस पर स्टडी की थी, जिसमें यह चौंकाने वाले मामले सामने आए थे। वहीं, दूसरी ओर इस समस्या के प्रिवेंशन और मैनजमेंट फेलोशिप के लिए Seoul नैशनल यूनिवर्सिटी एंड डेंटल हास्पिटल साउथ कोरीआ में भी डॉक्टर ज्ञानेंद्र को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button