डॉ सी पी जोशी ने आज यहां वैश्विक महामारी कोरोना का टीका लगवाया
राजस्थान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने आज यहां वैश्विक महामारी कोरोना का टीका लगवाया। डॉ जोशी ने विधानसभा में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को कोविशील्ड लगवाई। टीका कक्ष के अनुसार चौथे दिन जोशी सहित छह विधायकों ने कोरोना टीका लगवाया। इनमें पूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं विधायक कैलाश मेघवाल भी शामिल हैं। शुक्रवार को इन विधायकों सहित 88 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें विधायक, पूर्व विधायकों के परिवार एवं स्टाफ एवं विधानसभा में काम कर रहे लोग शामिल हैं।
इस टीकाकरण की शुरुआत सोमवार को की गई थी और पहला टीका उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने लगवाया। इन चार दिनों में पांच दर्जन से अधिक विधायक कोरोना टीका लगवा चुके हैं। सोमवार को पहले दिन 38 विधायकों सहित 77 लोगों ने टीका लगवाया। इसके अगले दिन मंगलवार को बारह विधायकों सहित 91 लोगों एवं बुधवार को छह विधायकों सहित 71 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। विधानसभा में चार दिनों में 62 विधायकों सहित 327 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित अब तक करीब सत्तर विधायक कोरोना टीका लगवा चुके हैं। हालांकि गहलोत, राजे, शर्मा, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, विधायक कालीचरण सराफ एवं वासुदेव देवनानी ने इस टीकाकरण से पहले ही कोरोना टीका लगवा लिया था।