प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, समझाया सरकार क्यों लाई लड़कियों के लिए 21 साल वाला प्रस्ताव
डबल इंजन की सरकार बेटियों के भविष्य को बनाएगी सशक्त-पीएम मोदी
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की राजनीतिक सियासत शुरू हो गई हैं. सभी पार्टियां लगातार देशवासियों को लुभावने स्कीम बता रही हैं. इस चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे हैं. वहां पहुंचकर दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित कर लगभग 16 लाख महिलाओं को फायदा पहुंचाया.
पीएम मोदी ने प्रयागराज में 21 साल वाले प्रस्ताव का किया जिक्र
पीएम मोदी ने शादी के लिए 21 साल वाले प्रस्ताव का भी जिक्र किया, जिस पर बहस जारी है. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए समझाया कि आखिर सरकार इस कानून को क्यों लाने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि लड़कियों को भी लड़कों के समान पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए समान अवसर मिले, इसलिए ऐसा किया जा रहा है.
लड़कियों के लिए शादी की उम्र 21 साल करने के प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिले. इसलिए बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है. पिम मोदी के फैसले से ज़्यादातर महिलाएं खुश हैं. वह कह रही हैं कि हमने पीएम को सुना है, ये फैसला एकदम ठीक है. कम उम्र में शादी हो जाने से शिक्षा और नौकरी का सपना पूरा नहीं हो पाता था. महिलाओं ने ये भी कहा कि जल्दी बच्चा हो जाने से भी हम कुछ सोच नहीं पते हैं करने के बारे में.
डबल इंजन की सरकार बेटियों को बनाएगी सशक्त
पीएम मोदी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव, बिना किसी पक्षपात, डबल इंजन की सरकार, बेटियों के भविष्य को सशक्त करने के लिए जुटी हुई है. अभी कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एक और फैसला किया है. पहले बेटों के लिए शादी की उम्र कानूनन 21 साल थी, लेकिन बेटियों के लिए ये उम्र 18 साल ही रखी गई थी. पीएम मोदी ने कहा कि पहले राज्य में माफियाराज गुंडागर्दी होती थी सबसे बड़ी भुक्तभोगी यूपी की बेटियां होती थी, कुछ कह नहीं सकती थी बोल नहीं पाती थी क्योंकि बलात्कारियो को बचाने के लिए थाने में किसी का फोन आ ही जाता था.