चुनावी नतीजों से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आरोप कहा पेन्सिलवेनिया में गायब हुए 5 लाख वोट
अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर हलचल बढ़ गई है और हर किसी की निगाहें अब यही तलाश रही हैं कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। हालांकि इस बीच बताया जा रहा है कि पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में वोटों की काउंटिंग रोक दी गई है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पेंसिल्वेनिया में 5 लाख वोट ‘गायब’ हो गए हैं. वे (डेमोक्रेट्स) पेंसिल्वेनिया में 5 लाख वोटों की बढ़त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जहां पर बिडेन (Joe Biden) को वोट मिल रहे हैं वो देश के लिए बहुत बुरा है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विसकोंसिन राज्य में फिर से वोटों की गिनती की मांग कर सकते हैं।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा और मोंटाना जीत लिया है. इनके अलावा इंडियाना, ओक्लाहोमा, केंटकी, टेनिशी और वेस्ट वर्जीनिया में उन्हें पहले ही जीत मिल चुकी है, जबकि जो बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलवेयर के अलावा न्यूयॉर्क जीत लिया है. इसके अलावा देश की राजधानी वाशिंगटन भी बाइडन के खाते में गई है.