डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान की हुए मुलाकात, ट्रंप ने भारत-पाक पर कह दी ये बड़ी बात…
स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले। इस दौरान इमरान खान नेट्रम के सामने एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठा दिया जिस पर ट्रंप ने कहां की वे पाकिस्तान और भारत के बीच जो घटनाक्रम चल रहा है उसे बहुत करीबी से देख रहा है और हम इसमें मदद कर सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने इमरान खान के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-पाक चाहें तो वह दोनों देशों के बीच तनाव घटाने में मदद देने को तैयार हैं। दोनों नेताओं ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बढ़ाने पर सहमति भी जताई। मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री इमरान खान ने परस्पर हित, क्षेत्रीय सुरक्षा, कश्मीर और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया पर भी बात की। बैठक में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से अपने क्षेत्र में शांति बहाल करने का हिमायती रहा है और इस संदर्भ में बराबर कोशिशें भी जारी हैं। पाकिस्तान समूचे क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने में हमेशा तत्पर रहेगा