कोरोना वायरस से जंग के बीच अमेरिका और ईरान में तनाव, राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के जहाज उड़ा देने की दी धमकी
पूरी दुनिया इस समय कोरोना जैसे घातक वायरस से जंग लड़ रही है। यह घातक वायरस हर देश में फैल चुका है। इसके कारण लाखों लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मौजूद है। वही सबसे ज्यादा मौत भी अमेरिका में इस घातक वायरस के कारण हुई है। ऐसे में इस संकट के बीच अमेरिका और ईरान के बीच फिर से बातचीत खराब होती दिख रही है।
बता दे कि अमेरिका और ईरान काफी लंबे समय से एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार ईरान को धमकियां भी दी है। यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों को कहा था कि इरान से किसी भी चीज का आयात न करें। वही आप खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर ईरान को धमकी देते हुए कहा कि ईरानी जहाज अगर समुद्र में उनके जहाज के लिए परेशानी खड़ी करते हैं तो उन्हें उड़ा देने को कह दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ईरान को चेताते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिकी नौसेना से कह दिया है कि अगर समुद्र में ईरानी जहाज उनके जहाज को किसी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं तो उन्हें नष्ट कर दिया जाए।