ईरान द्वारा किए गए हमले में हमारा कोई जवान नहीं हुआ शहीद : डोनाल्ड ट्रंप
ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी के बाद ईरान ने कल (बुधवार) इराक स्थित अमेरिकी बेस पर लगातार कई मिसाइल दागी थीं। जिसके बाद ईरानी मीडिया ने दावा किया था कि हमने अमेरिकी सेना के 80 जवानों को मार गिराया है। वहीं अब इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित किया। व्हाइट हाउस से संबोधन में ट्रंप ने कहा कि ‘जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं तब तक ईरान कभी भी परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र नहीं बन पाएगा।’ ट्रंप ने नाटो और अन्य साथी देशों से भी ईरान और मिडिल ईस्ट में आतंकवाद को मिल रहे संरक्षण के प्रति सचेत रहने के लिए कहा। ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व और लोगों से कहा-हम आपके लिए अच्छा भविष्य चाहते हैं, अमेरिका शांति चाहता है।
ट्रंप ने कहा कि ईरान जब तक आतंकवाद भड़काता रहेगा पश्चिम एशिया में तब तक शांति कायम नहीं हो सकती। ट्रंप ने कहा कि ईरान नरम होता प्रतीत हो रहा है, जो कि सभी पक्षों के लिए अच्छी बात है। ‘ईरान द्वारा किये गए हमले में हमारा कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ।’ ट्रंप ने बताया कि सिर्फ ‘कुछ नुकसान हुआ है। ईरान के हमले में कोई अमेरिकी सैनिक शहीद नहीं हुआ है। हमें पहले से इस हमले की आशंका थी और पूर्व चेतावनी के लिए बनाए गए सिस्टम ने बढ़िया काम किया।’
साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रमुख देशों में से एक है। ईरानी आतंकी सुलेमानी को मेरे आदेश पर मार गिराया गया था। सुलेमानी ने गृह युद्ध, आतंकी घटनाओं, इराक में अमेरिकी एंबेसी पर हमले और आतंकियों की ट्रेनिंग जैसी कई कामों को अंजाम दिया है। सुलेमानी को बहुत पहले ही मार गिराया जाना चाहिए था।’