नागरिक उड्डयन मंत्री का बड़ा फैसला 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें
देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन किया गया। इस लॉक डाउन में भारत में ज्यादातर चीजें बंद कर दी गई थी। ट्रेन बस सब कुछ बंद कर दिया गया था। वहीं अब भारत सरकार इस घातक वायरस को रोकने के लिए चौथी बार लॉक डाउन किया है। हालांकि इस बार के लॉक डाउन में कई तरह की रियायत दी गई है। वहीं अब 25 मई से देश में घरेलू फ्लाइट भी शुरू होने वाली है।
इस बात की जानकारी देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी है। इसी के साथ सभी हवाई अड्डों को और हवाई वाह को को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है।