डॉक्टर गाना गाकर लोगों से घर के बाहर ना निकलने की कर रहे हैं अपील, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यूपी के हरदोई जिले में जिला अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ के गाना गाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का वीडियो सामने आया है।सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक और कर्मचारी- “अस्पताल में सामने मौत है घर से ना निकलना यारो,खो रहा चैनो अमन मुश्किलों में है वतन, हम हैं मैदान में मौजूद, घर से ना निकलना यारों” गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले और सुरक्षित रहें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।
दरअसल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कमर हैदर और उनके साथ ड्यूटी करने वाले चिकित्सकीय स्टाफ के लोग कोरोनावायरस के प्रति आम लोगों को गाना गाकर जागरूक करने में जुटे हैं। साथ ही उन्हें एहसास भी करा रहे हैं कि वह ड्यूटी पर हैं लिहाजा उन्हें डरने की जरूरत नहीं है और लोग घर पर ही रहें और अपने घरों से बाहर ना निकलें।दरअसल डॉक्टर कमर हैदर और चिकित्सकीय स्टाफ के द्वारा जिला अस्पताल में–सामने मौत है घर से ना निकलना यारों,खो रहा चैनो अमन मुश्किलों में है वतन,हम हैं मैदान में मौजूद घर से ना निकलना यारों गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो विगत 5 मार्च का बताया जा रहा है जिसमे चिकित्सकीय स्टाफ के लोग एक दूसरे का हौसला बढ़ाने के साथ ही आम लोगों का भी हौसला बढ़ाने में जुटे हैं और उनसे घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं इस मामले में डॉ कमर हैदर का कहना है कि लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें।