लखनऊ के डीएम ने दी निकाय चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
यूपी निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण के नामांकन मंगलवार से शुरू हो गए. जिला निर्वाचन अधिकारी और लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने नगर निगम मुख्यालय से लेकर लखनऊ में बनाये गए अन्य सभी नामांकन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ में निर्भीक और स्वतंत्र माहौल में इलेक्शन हो इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है. सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि आज से लखनऊ के एक नगर निगम और 10 नगर पंचायतों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन, वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया नियम अनुसार चले, इसकी व्यवस्था की जा रही है. यहां कुल मिलाकर 2721 मतदान स्थल बनेंगे.
डीएम ने आगे कहा कि, कुल 31 लाख से अधिक वोटर हैं जो मतदान में शामिल होंगे. सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है. ईवीएम रेडी है, उनकी FLC हो चुकी है. मत पेटिकाओं के माध्यम से वार्ड और नगर पंचायत के लिए जो निर्वाचन होना है उसकी भी पूरी व्यवस्था हो चुकी है. रिजर्व में भी ईवीएम रखी गई है. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं नामांकन केंद्रों के आसपास सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं. जगह जगह बेरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात किया गया है. नगर निगम मुख्यालय में बने नामांकन केंद्र की बात करें तो नोवेल्टी चौराहे से लेकर नगर निगम तक 4-4 बेरिकेडिंग की गई हैं.
लखनऊ में निकाय चुनाव से जुड़ा कुछ महत्वपूर्ण डेटा-
राजधानी लखनऊ में 31,15,895 मतदाता नगर निगम और 10 नगर पंचायतों में वोट डालेंगे. राजधानी लखनऊ में महापौर समेत 10 चेयरमैन, 110 पार्षद चुनने के लिए मतदान होगा. नगर निगम के लिए 29,24,375 मतदाता, जबकि 10 नगर पंचायतों के लिए 1,91,220 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. निकाय चुनाव में वोट देने के लिए जनपद में 7,28,327 नए मतदाता बढ़े हैं. 2017 में 23,87,568 वोटर मतदाता सूची में शामिल थे. इस बार कुल 31,15,895 मतदाताओं में से 14,60,767 महिलाएं और 16,55,128 पुरुष वोटर हैं. इनमें से नगर निगम के चुनाव में 13,67,862 महिलाएं और 15,56,813 पुरुष मतदाता हैं.
लखनऊ नगर निगम में कुल आठ जोन हैं. जोन 1 में 2,91,699, जोन 2 में 2,58,187, जोन 3 में 5,03,352, जोन 4 में 2,64,484 मतदाता, जोन 5 में 2,62,911, जोन 6 में 5,66,437, जोन 7 में 3,99,467 और जोन 8 में 3,78,138 मतदाता हैं. 10 नगर पंचायतों की बात करें तो अमेठी में 13,162, इटौंजा में 6,721, काकोरी में 19,387, गोसाईगंज में 8,494 और नगराम में 9,735 मतदाता हैं. इसी तरह बंथरा में 20,707, बीकेटी में 57,565, मलिहाबाद में 22,131, महोना में 7,162 और मोहनलालगंज में 26,103 मतदाता हैं.
नगर निगम में 6 जगह नामांकन हो रहा है. इसमें महापौर पद के लिए नामांकन लाल बाग स्थित मुख्यालय पर ही हो रहा है. पार्षद पद के लिए मुख्यालय के अलावा कम्युनिटी सेंटर राजाजीपुरम, कम्युनिटी सेंटर महानगर, नगर निगम जोन 4 कार्यालय गोमती नगर, कम्युनिटी सेंटर बंगला बाजार प्रथम, कम्युनिटी सेंटर बंगला बाजार द्वितीय बोर्ड पर भी नामांकन कर सकेंगे. नगर पंचायतों के नामांकन तहसीलों में हो रहे हैं. नगर निगम चुनाव के लिए 670 मतदान केंद्रों पर 2507 मतदान बूथ बनाए जाने हैं. यहां 110 वार्ड के पार्षद और मेयर पद के लिए वोट पड़ेंगे.
वहीं नगर पंचायतों के लिए 94 मतदान केंद्रों के 214 बूथों पर मतदान होगा. इस तरह जिले में कुल 11 निकायों के लिए 764 मतदान केंद्रों के 2721 बूथों पर वोट पड़ेंगे. चुनाव के लिए करीब 17,000 कार्मिकों की जरूरत होगी. लखनऊ में 776 मतदान केंद्रों में से 122 को संवेदनशील, 126 को अति संवेदनशील और 41 को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. पूरे जिले को 35 जोन और 130 सेक्टर में बांटा गया है. प्रशासन द्वारा 297 मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करायी जाएगी.