किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर DM और SSP ने की नरेश टिकैत से मुलाकात

 

मुजफ्फरनगर: तीन कृषि बिल के विरोध में जहां देशभर के किसान (farmer’s) लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं, वही भारतीय किसान यूनियन की ट्रैक्टर रैली की घोषणा से एक बार फिर शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके चलते मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे (selwa kumari j.) और एसएसपी अभिषेक यादव (abhishek yadav) ने बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की राजधानी कहे जाने वाले कस्बा सिसौली में पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (naresh tikait) से मुलाकात की हालांकि जिला प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बीच में हुई ये मुलाकात गोपनीय तरीके से रही अचानक और एसएसपी (ssp) का सिसौली पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है.

किसान बॉर्डर पर हैंकम ही ट्रैक्टर जाने की है सम्भावना

इस विषय में जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से बातचीत की गई तो, उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी (dm) और एसएसपी (ssp) आए थे वैसे तो कोई कार्यक्रम नहीं था मगर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है उसी को लेकर बातचीत हुई है अधिकारियों का कहना था कि ट्रैक्टर रैली में भीड़ ज्यादा ना हो पाए इस पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि ज्यादातर क्षेत्र के किसान बॉर्डर पर हैं वैसे तो यहां से कम ही ट्रैक्टर (tractor) जाएंगे लेकिन फिर भी संख्या के बारे में कुछ नही कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button