प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग जी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के प्रभारी मंत्री  अतुल गर्ग जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपरान्ह में जनेश्वर मिश्र सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग की अध्यक्षता एवं जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की मौजूदगी में वर्ष 2021-22 के लिए 24246 लाख रूपये की धनराशि की जिला योजना अनुमोदित की गयी है।

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग द्वारा जिला योजना वर्ष 2021-22 के लिए अनुमोदित 242 करोड़ 46 लाख में कृषि हेतु 34 लाख, पशुपालन हेतु 643 लाख, दुग्ध विकास 386 लाख, वन विभाग 437 लाख, ग्राम्य विकास विशेष कार्यक्रम हेतु 550 लाख, रोजगार कार्यक्रम 6915 लाख, पंचायतीराज 1126 लाख, सामुदायिक विकास हेतु 140 लाख, निजी लघु सिंचाई 1437 लाख, राजकीय लघु सिंचाई 151 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत हेतु 236 लाख, सड़क एवं पुल 2025 लाख, पर्यटन 60 लाख, प्राथमिक शिक्षा 431 लाख, माध्यमिक शिक्षा 430 लाख, ग्रामीण आवास 3647 लाख, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 1280 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 422 लाख, समाज कल्याण 857 लाख, महिला कल्याण 150 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 117 लाख की धनराशि जनपद से प्रस्तावित परिव्यय के अनुसार कुल 24246 लाख की धनराशि शासन से अनुमोदन हेतु भेजी जा रही है।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में समस्त जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, जिला योजना समिति के सदस्यगण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button