अमरोहा : जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया सब्जी मण्डी का निरीक्षण और दे दी ये बड़ी सलाह
यूपी के अमरोहा जनपद के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक बिपिन टाडा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ दिन निकलते ही शहर अमरोहा की सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यापारियों से पहले की भांति सोशल डिस्टेंस इन का पालन करने की अपील की। सब्जी मंडी के व्यापारियों ने अधिकारियों को सोशल डिस्टेंशन का पूर्व की भांति पालन करने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि अमरोहा नगर की सब्जी मंडी में लॉक डाउन लगाए जाने के बाद से ही लगातार जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की अपील और सख्ती के चलते लगातार सोशल डिस्टेंस इन का पालन किया जा रहा है बाहर से आने वाले ग्राहक भी सोशल डिस्टेंस इन का पालन करके ही सब्जी और फल खरीदते हैं व्यापारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते उन्होंने अपनी दुकानों के आगे गोले बनाकर शारीरिक दूरी बनाए रखने का सुंदर कार्य करके प्रशासन के आदेशों का पालन किया है आज फिर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक बिपिन टाडा , दल बल के साथ मंडी समिति परिसर में स्थित सब्जी मंडी पहुंचे और उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया , जिलाधिकारी ने इस दौरान व्यापारियों और ग्राहकों से भी बात की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते देख जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गदगद नजर आए , सब्जी मंडी के व्यापारियों से बातचीत की और उनको निर्देशित किया कि पूर्व की भांति आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लगातार किया जाए क्योंकि कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को शारीरिक दूरी बनाना आवश्यक है व्यापारियों ने भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेशों का अनुपालन करते हुए आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति आगे भी इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा , लगभग एक घंटा मंडी समिति परिसर में व्यापारियों से बातचीत के बाद अधिकारियों का काफिला वापसी के लिए रवाना हो गया
रिपोर्ट- प्रवजीत सिंह, अमरोहा