जिलाअधिकारी ने नक्सलियों को पहचानने से इनकार किया..
छत्तीसगढ़ – सुकमा जिले में जिलाधिकारी रहे एलेक्स पाल मेनन के अपहरण मामले में दंतेवाड़ा एनआइए कोर्ट में बयान दर्ज किया गया। अपहरण के आरोप में जेल में सजा काट रहे नक्सली भीमा को परिक्षण के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जिलाअधिकारी एलेक्स पाल मेनन ने कथित नक्सली को पहचाने से मना कर दिया।
एलेक्स पॉल करीब 12 दिन नक्सलियों के चंगुल में थे। जबकि 13वें दिन नक्सलियों के साथ हुई बात के बाद उन्हें सकुशल रिहा कर दिया गया था। कलेक्टर की रिहाई से प्रशासन के साथ सरकार ने भी राहत की सांस ली थी। इसी मामले में चल रहे सुनवाई में तत्कालीन जिलाअधिकारी एलेक्स पॉल मेनन एनआइए के विशेष न्यायाधीश दीपक कुमार देशलहरे के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।