निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के तहत नामांकन 8 जुलाई एवं मतदान 10 जुलाई को होगा संपन्न

एंकर- जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने जनपद की 8 विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन हेतु सार्वजनिक नोटिस जारी करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अति आवश्यक बैठक की। जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि मा0 आयोग की मंशानुसार जनपद में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। इस हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां समय पूर्ण कर ली जाए, जिससे कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए उम्मीदवार प्रस्तावक एवं अनुमोदक संबंधित क्षेत्र की मतदाता सूची में अवश्य शामिल होना चाहिए। फोटोयुक्त मतदाता सूची से 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना उसी दिन अपराह्न 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी। जाति आरक्षण का लाभ लेने की स्थिति में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नॉमिनेशन स्थल, मतदान एवं मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं, साथ ही वीडियोग्राफी तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

नाम निर्देशन पत्र 8 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दिए जायेंगे। नाम निर्देशन के प्रपत्र 8 जुलाई तक पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर अपरान्ह 3 बजे के बीच निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों के परीक्षण का काम क्षेत्र पंचायत कार्यालय अलीगंज में 8 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे आरंभ होगा। तो वहीं उम्मीदवारी वापिसी की सूचना किसी उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा पैरा एक में उल्लखित अधिकारी को 9 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उसके कार्यालय पर दी जाएगी। यदि निर्वाचन लड़े जाने की दशा में मतदान 10 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच होगा और मतगणना अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, एडीईओ सुधाकर मैथिल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button