बीजेपी से जिला पंचायत उम्मीदवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा नोटिस
Up के पीलीभीत में बीजेपी से जिला पंचायत वार्ड नम्बर 29 की सदस्य पद की उम्मीदवार प्रियंका गंगवार को नामाँकन के दौरान कोविड-19 एंव अचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में जिला निर्वाचन अधिकारी पीलीभीत ने नोटिस दिया है और 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। आरोप है की प्रियंका गंगवार ने 13 अप्रैल को पर्चा दाखिल किया था इस दौरान वह बीसलपुर से पीलीभीत तक 10 गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस की शक्ल में आई।कोरोना संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है। आचार संहिता लागू है।
इसके बावजूद न तो कोविड नियमों का ध्यान दिया गया, न ही कोई अनुमति ली गई। एसडीएम बीसलपुर ने जिला पंचायत के निर्वाचन अधिकारी एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र को यह रिपोर्ट भेजी है।sdm से मिली रिपोर्ट पर प्रियंका गंगवार को नोटिस भेजकर तीन दिन मे जवाब मांगा गया है। उधर प्रियंका गंगवार के पति का कहना है कि उसी दिन उनके घर से ही पिता 2 चाचा सहित 5 लोगों ने नामांकन भरा है 5 लोग उम्मीदवार हैं इसलिए 5 गाड़िया उम्मीदवारों के साथ थी। साथ ही नामांकन वाले दिन एक ही रोड़ से कई लोग नामांकन करवाने आ रहे थे जिनकी गाड़ियां आगे पीछे चल रही थी। प्रशासन ने आरोप बेबुनियाद लगाया है इसका जवाब दिया जाएगा।