CM शिवराज सरकार का कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ा फैसला, जिला और जनपद अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ा
कोरोनावायरस के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्यगण का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्यगण इनका कार्यकाल पूरा हो गया था परन्तु वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल चुनाव संभव नहीं है।
यानी मध्यप्रदेश में इन सभी सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन घातक कोरोनावायरस के चलते देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसकी वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अगर चुनाव होते हैं तो इसका प्रचार होना भी तय है। जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ सकती हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल चुनाव संभव नहीं है
इसलिए स्थिति को देखते हुए 20 अप्रैल के बाद जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है वहां आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी, इसके लिए इन सभी का कार्यकाल बढ़ाया जाता है।