सुल्तानपुर में अवैध अतिक्रमण कारियों पर जिला प्रशासन सख्त

सुल्तानपुर में अवैध अतिक्रमण कारियों पर जिला प्रशासन सख्त है। हाल ये है तहसीलदार की अगुवाई में न सिर्फ निर्माण ढहवा दिया गया बल्कि आगे न निर्माण की चेतावनी दी गई है।

दरअसल ये मामला है लंभुआ तहसील का। इसी तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ गांव के रहने वाले रामबरन द्वारा खलिहान की जमीन पर पहले तो छप्पर रखकर अतिक्रमण किया गया। बाद में इसी जमीन पर पक्का निर्माण शुरू कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब राजस्व कर्मियों को लगी तो उन्होंने खलिहान की जमीन खाली करने का निर्देश दिया। लेकिन इसके बाद भी रामबरन ने निर्माण कार्य जारी रखा। जिसके बाद राजस्व कर्मियों ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की। उन्ही के निर्देश पर आज लंभुआ तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गांव पहुंची और रामबरन द्वारा करवाया जा रहा निर्माण ढहवा दिया गया। इस दौरान रामबरन के घर की महिलाएं अतिक्रमण न हटाने की गोहार लगाती रही लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें मौके से हटा दिया।

Related Articles

Back to top button