स्कूल न खुलने से परेशान संचालकों ने सब्जी बेचकर किया प्रदर्शन
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज सब बंद है जिसका असर बच्चों की शिक्षा के साथ साथ प्राइवेट स्कूल संचालकों और टीचरों की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ने लगा है।जनपद मैनपुरी कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूल संचालक और टीचरों ने पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले शहर के आगरा रोड पर सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचकर विरोध प्रदर्शन किया।स्कूल संचालकों का कहना है कि स्कूल न खुलने की बजह से शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है।स्कूल के टीचर्स भी भुखमरी के कगार पर हैं। स्कूल संचालकों ने हाथ में तखतियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।स्कूल संचालकों ने स्कूल दो शिफ्टों में खोलने की मांग की है।