आय से अधिक संपति का मामला, पूर्व DGP सैनी समेत 6 आरोपियों के 37 बैंक खाते सीज
चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी (Sumedh Singh Saini) आय से अधिक संपति के मामले में विजिलेंस की रेड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के रडार पर भी आ गए हैं. उनकी संपतियों की जांच अब ईडी ने भी शुरू कर दी है. विजिलेंस को प्राथमिक जांच के दौरान उनके बैंक खातों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद विजिलेंस ने सैनी सहित 6 आरोपियों के 37 बैंक खातों को सीज कर दिया है.इन खातों से आरोपियों के खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है.
एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह बैंक खाते चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के बताए जा रहे है. कुछ खाते ऐसे भी हैं जिनमें 4 से 8 करोड़ रुपए तक बैलेंस था. कई खातों से करोड़ों का लेन देन भी सामने आया है. विजिलेंस की जांच में विदेशी कनेक्शन भी पाए गए हैं. चंडीगढ़ स्थित कोठी के एग्रीमेंट में भारी फेरबदल भी जांच में पाया गया है. चंडीगढ़ में सैनी द्वारा खरीदी गई कोठी का करार भी कथित तौर पर झूठा बताया जा रहा है. विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि कोठी के मालिक निमरत दीप के पिता को बिना किसी रसीद के अगस्त 2018 से 2020 तक बिना किसी रसीद या उद्देश्य के 6.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.